Shark Tank India Judges Net Worth: बिजनेस रियालिटी शो शार्क इंडिया का सीजन 2 शुरू हो गया है। सीजन के शुरू होने के साथ ही एक बार फिर से इसमें नजर आने वाले शार्क्स जजीस की चर्चा भी शुरू हो गई है। बता दे सीजन 2 में भारत पे ऐप के पूर्व सीईओ आशनीर ग्रोवर नजर नहीं आने वाले हैं। उनकी जगह इस बार शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 में अमित जैन जज की कुर्सी पर बैठेंगे। ऐसे में आइए हम आपको शो के बाकी दूसरे जजिस पीयूष बंसल, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह सभी की टोटल नेटवर्छ के बारे में बताते हैं। साथ ही यह भी बताते हैं कि इन में कौन सबसे ज्यादा अमीर है।
पीयूष बंसल
शर्क टैंक इंडिया के दोनों सीजन में नजर आने वाले लेंसकार्ट के सीईओ और को-फाउंडर पीयूष बंसल ने अपने काम के जरिये पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं बात इसकी टोटल नेटवर्थ की करें, तो बता दे कि इनकी नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए है।
नमिता थापर
इसके अलावा शार्प्टेक इंडिया के दोनों सीजन में एक सख्त जज के तौर पर काफी सुर्खियां बटोरने वाली नमिता था पर एम की ओर की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्क 600 करोड़ रुपए की है।
अनुपम मित्तल
shaadi.com के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल शार्क इंडिया के दोनों सीजन में बतौर जज नजर आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी टोटल नेट र्थ 185 करोड रुपए की है।
अमन गुप्ता
‘बोट’ के कोफाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता शर्क टैंक इंडिया के दोनों सीजन में नजर आ चुके हैं। बात उनकी टोटल नेटवर्थ की करें तो बता दे की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्क 700 करोड़ रुपए है।
विनीता सिंह
शुगर कॉस्मेटिक की को-फाउंडर विनीता सिंह ने अपने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के जरिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी पॉपुलरिटी बटोरी है। बता दे विनीता शार्क टैंक इंडिया के दोनों सीजन में नजर आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 300 करोड रुपए है।
अमित जैन
बता दे शार्क टैंक इंडिया में आश्नीर ग्रोवर को रिप्लेस करने वाले अमित जैन गिरनारसॉफ्ट और कार देखो डॉट कॉम के को-फाउंडर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी टोटल नेट वर्थ 2980 करोड़ रुपए की है। बता दे वह शार्क जजेस में शामिल अमित इस लिस्ट के सबसे अमीर शख्स हैं।