कोरोना से बचने के लिए सलमान पहुचे अपने फार्म हाउस,साथ रहने आयी ये अभिनेत्री

कोरोना वायरस से बचने के लिए हर कोई दूर अकेला जिंदगी बिता रहा है. इसलिए इसमें सलमान खान भी पीछे नहीं है। वह भी अपने अपार्टमेंट गैलेक्सी को छोड़कर पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस में चले गए हैं और अपने इस अकेलेपन जिंदगी का मजा ले रहे हैं। सलमान खान के साथ उनकी बहन अर्पिता भी है।

सलमान खान इस फार्म हाउस में एक बॉलीवुड अभिनेत्री जिन्होंने रेस 3 और किक में उनके साथ काम किया था जैकलिन फर्नांडिस के साथ भी नजर आए हैं।

यह बात तो पता चली जब जैकलीन फर्नांडिस बादशाह को वीडियो कॉल की। बता दें कि बादशाह का एक म्यूजिक एल्बम गेंदा फूल में जैकलिन साथ न आई है।

 इसी के सिलसिले में जैकलीन ने बादशाह को वीडियो कॉल किया था और इस वीडियो कॉल में सलमान खान और जैकलीन साथ दिखे थे।

whatsapp

सलमान खान स्थित पहले अपनी फिल्म राधे की शूटिंग में बिजी थे।प्रभु देवा के इस फिल्म में सलमान खान प्रमुख अभिनेता के रूप में है।

परंतु कोरोना वायरस के चलते अभी यह फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है इसके बाद सलमान खान अपने पिता से दूर अपने इस फार्म हाउस में अभिनेत्री जैकलिन के साथ इस पल  का मजा उठा रहे हैं।