प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra And Nick Jonas) हाल ही में माता-पिता बने है। इस बात की जानकारी इन दोनों ने सोशल मीडिया (Priyanka Chopra Instagram) के जरिए फैंस के साथ साझा की थी। हालांकि उस दौरान दोनों ने अपनी बेटी की तस्वीर (Priyanka Chopra Daughter Photos) को साझा नहीं किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा की बेटी (Priyanka Chopra Daughter) एक प्रीमैच्चयोर बेबी है, जिसके चलते उन्हें एनआईसीयू में रखा गया था। वही 100 दिन एनआईसीयू (NICU) में भर्ती रहने के बाद अब नन्ही जोनास घर आ गई है। इस बात की जानकारी खुद मदर्स डे पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Mother Day Special Post) ने साझा की है।
प्रियंका ने दिखाई बेटी की पहली झलक
मदर्स डे के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी की पहली झलक को सोशल मीडिया पर फैंस के लिए साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी, कि 100 दिन एनआईसीयू में रहने के बाद अब फाइनली उनकी बेटी घर आ गई है। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक भी दिखाई। हालांकि उन्होंने बेटी के चेहरे पर एक हार्ट इमोजी अटैच कर चेहरे को छुपाये रखा।
View this post on Instagram
मदर्स दे पर प्रियंका का स्पेशल पोस्ट
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा। इस दौरान प्रियंका ने अपनी बेटी को सीने से लगा रखा था और साथ में खड़े निक जोनस अपनी बेटी का हाथ थामें उसे प्यार से निहारते नजर आए। इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा- इस मदर्स डे के मौके पर मैं आपको बताना चाहती हूं कि हम पिछले कुछ महीनों से एक रोलर कोस्टर राइड पर बैठे हुए हैं। हमें पता है कि और भी लोगों ने इस तरह का अनुभव किया होगा। एनआईसीयू में 100 दिन से ज्यादा दिनों के बाद हमारी बच्ची आखिरकार घर आ गई है। हर परिवार की यात्रा अद्वितीय होती है और इसके लिए एक निश्चित स्तर के विश्वास की जरूरत होती है और हमारे जीवन के बीते हुए कुछ महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं।
बेटी पर जमकर लुटाया प्यार
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस पोस्ट में उन लोगों का धन्यवाद भी किया है, जिन्होंने उनकी बेटी के स्वस्थ होने की कामना की थी। प्रियंका ने लिखा- अगर हम पीछे मुड़कर देखें तो हमें यह एहसास होगा कि हर पल कितना कीमती और परफेक्ट होता है। हम बहुत खुश हैं कि हमारी बेटी आखिरकार घर आ गई है और रेडी चिल्ड्रन ला जोला और सीडर सिनाई, लॉस एंजिल्स में हर डॉक्टर, नर्स और विशेषज्ञ का मैं शुक्रिया करना चाहती हूं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से हर कदम पर साथ दिया। अब हमारा अगला सफर शुरू होता है और हमारी बेटी वास्तव में बेहद स्ट्रॉन्ग है… चलो आगे बढ़ें एमएम.. मम्मी और डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं।