Post Office Savings Scheme :छोटी बचत योजना के में छोटी छोटी रकम निवेश करने के लिए डाकघर की नौ अलग अलग योजनाएं हैं। इन्हीं नौ योजनाओं में से डाकघर बचत खाता (पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट) योजना भी है। यदि आप अपने छोटी छोटी सेविंग्स के पैसे को बचत खाते में बिना किसी जोखिम के जमा कराना चाहते हैं तो डाकघर की यह योजना आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है। डाकघर की इस निवेश योजना की सबसे खास बात यह है कि निवेशकों, पर सरकारी सुरक्षा का फायदा भी आपको हासिल होता है। इस सरकारी योजना के बारे में आज हम आपको डिटेल से बताने जा रहे हैं।
डिपॉजिट की रकम
डाकघर की बचत खाता योजना मे खाता खुलाने के लिए आपको न्युनतम 500 रुपये की राशि अपने खाते में जमा करानी होगी। तभी आप अपना खाता खुलवा सकेंगे। न्यूनतम राशि की तो जानकारी हो गई, लेकिन आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है। अगर निकासी की बात करें तो इस योजना के तहत न्यूनतम निकासी की राशि 50 रुपये है।
कितना मिलता है ब्याज
डाकघर की बचत खाता योजना में एकल या संयुक्त कोई भी अकाउंट खुलवाया जा सकता है, और निवेशक को वार्षिक 4 फीसद की दर से जमा राशि पर ब्याज दी जाती है। लेकिन महीने की 10 तारीख और महीने के अंत के बीच शेष रकम 500 रुपये से कम होने की स्थिति में कोई भी ब्याज नहीं दिया जाता। गौरतलब है कि आयकर के 80TTA प्रावधान मे सभी बचत बैंक खातों पर 10000 रुपये तक के ब्याज को कर योग्य आय से छूट प्रदान की गई है।
कौन खुलवा सकता है अपना अकाउंट
डाकघर की बचत खाता योजना में खाता खुलवाने के लिए खाताधारक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। यदि आयु इससे कम है तो नाबालिग की तरफ से उसके अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं। लेकिन इसके तहत नियम यह है कि एक व्यक्ति केवल एक ही खाता खुलवा सकता है। आपको बता दें कि डाकघर की इस योजना के तहत ज्वाइन्ट अकाउंट खोलने की भी सुविधा उपलब्ध है।