बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार रानी मुखर्जी (Rani Mukharjee) आज 44 साल (Rani Mukherjee Age) की हो गई है। रानी मुखर्जी ने अपने बॉलीवुड करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों (Rani Mukherjee Film) में काम किया। उनके दमदार अभिनय का सफर आज भी जारी है। रानी मुखर्जी अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा खबरों का केंद्र बनी रहती है। बात रानी मुखर्जी के लव-अफेयर्स (Rani Mukherjee Love Affairs) की करें, तो बता दे एक दौर में उनका नाम अभिषेक बच्चन के साथ खासा सुर्खियों में रहा था। हालांकि जल्द ही दोनों के ब्रेकअप (Rani Mukerji And Abhishek Bachchan Breakup Story) की खबर भी सामने आ गई।
जब रानी के करीब आने लगे अभिषेक
यह बात सभी जानते हैं कि अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के लव अफेयर्स के चर्चे जब शुरू हुए उससे कुछ समय पहले ही अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई टूटी थी। कहा जाता है कि करिश्मा कपूर की मां बबीता और बच्चन परिवार के बीच इस रिश्ते के टूट जाने के बाद दूरियां बढ़ गई थी। करिश्मा से दूर हो जाने के बाद अभिषेक बच्चन रानी मुखर्जी के साथ काम करने के दौरान उनके करीब आने लगे। रानी भी अभिषेक को पसंद करती थी।
बच्चन परिवार को पसंद था रानी-अभिषेक का जोड़
रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन ने एक साथ फिल्म बंटी और बबली, युवा, कभी अलविदा ना कहना जैसी कई फिल्मों में काम किया। इन सभी फिल्मों में दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। दोनों की जोड़ी को सिर्फ उनके फैंस ही नहीं, बल्कि परिवार के लोग भी खासा पसंद करते थे। दोनों के परिवार को अक्सर एक साथ देखा भी गया था। कहा जाता है कि अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन खुद बंगाली होने के नाते यह चाहती थी कि उनकी बहू भी बंगाली हो, इसलिए वो रानी मुखर्जी को खासा पसंद करती थी।
जया की वजह से टूटा था रिश्ता
अभिषेक की बहू के तौर पर जया बच्चन को रानी मुखर्जी पसंद थी, लेकिन उन्हीं की वजह से यह रिश्ता खत्म भी हुआ था। दरअसल उन दिनों कुछ रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया था कि जया बच्चन रानी मुखर्जी से नाराज हो गई थी, क्योंकि रानी मुखर्जी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन के साथ काम करते हुए एक किसिंग सीन दिया था। जया नहीं चाहती थी कि उनकी होने वाली बहू और अमिताभ के बीच यह सीन फिल्माया जाए, लेकिन रानी मुखर्जी इसके लिए तैयार हो गई थी और उनकी हां ही जया की नाराजगी और उनके रिश्ते के टूटने का कारण बनीं।
आज भी अभिषेक से नराज है रानी?
इसके बाद रानी मुखर्जी और बच्चन परिवार के बीच लगातार रिश्ते खराब होते गए। इतना ही नहीं रानी मुखर्जी को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी में इनविटेशन कार्ड तक नहीं दिया गया था, जिस लेकर एक बार रानी मुखर्जी ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि- इससे पता चलता है कि बच्चन परिवार उन्हें कितना खास समझता है। रानी ने यह भी कहा कि अभिषेक बच्चन को वह अपना अच्छा दोस्त समझती थी, लेकिन अब उन्हें समझ आ गया है कि वह सिर्फ उनके को-स्टार ही है।