IND vs SL : वनडे मैच की प्लेइंग-11 से बाहर हुए डबल सेंचुरी जड़ने वाले ईशान और सूर्य कुमार, देखें पूरी लिस्ट

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई T-20 सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज कर दी है। वही अब जल्द ही भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज का आगाज गुवाहाटी में खेले जाने वाले पहले मैच के साथ होगा। इस दौरान मैच में मैदान में उतरने वाली भारत की प्लेइंग इलेवन टीम का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान इस टीम में कई चौका देने वाले बदलाव किए गए हैं, जिसने क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ दिया है। दरअसल प्लेइंग इलेवन की इस लिस्ट से शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन दोनों को ही बाहर रखा गया है। ऐसे में सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर सूर्यकुमार यादव का नाम प्लेइंग इलेवन की लिस्ट से बाहर क्यों किया गया।

whatsapp-group

प्लेइंग-11 से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव

हाल ही में जब श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने जब जबरदस्त प्रदर्शन किया, तो सभी ने उनकी जमकर तारीफ की। उनकी तारीफ करने वालों की लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले कपिल देव का नाम भी शामिल था। उन्होंने कहा था कि सूर्या जैसे खिलाड़ी 100 साल में एक बार आते हैं। बीते कुछ मैचों से लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को लेकर सभी को यही उम्मीद थी कि उन्हें इस वनडे सीरीज में भी खेलने का मौका जरूर मिलेगा, लेकिन उन्हें इस लिस्ट से बाहर रखा गया। वहीं बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ईशान किशन का नाम भी शामिल है।

कौन है भारत की प्लेइंग इलेवन टीम में

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा बतौर कप्तान मैदान में उतरे हैं उनके अलावा प्लेइंग इलेवन की टीम में इन खिलाड़ियोंका नाम भी शामिल है।

  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • श्रेयस अय्यर
  • केएल राहुल (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पांड्या
  • अक्षर पटेल
  • मोहम्मद शमी
  • उमरान मलिक
  • मोहम्मद सिराज
  • युजवेंद्र चहल