अपने बिंदास बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस व लेखक ट्विंकल खन्ना (Twinkle khanna) ने हाल ही में अपना 46वां बर्थडे मनाया है। भले ही ट्विंकल फिल्मों की दुनिया को अलविदा कह चुकी हो मगर उन्होंने लेखक की दुनिया में अपना बड़ा नाम कमाया है। बात करें उनके पर्सनल लाइफ की तो एक्ट्रेस ने साल 2001 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार(Akshay kumar) से शादी कर अपना घर बसाया था।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार से शादी करने से पहले ट्विंकल खन्ना की माँ डिंपल कपाडिया ने उनके सामने बेहद अनोखी शर्त रखी थी और उसके पूरे होने के बाद ही उन्होंने खिलाडी कुमार संग अपनी बेटी कि शादी की थी।
पहली नजर में ही ट्विंकल पर फिदा हो गए थे अक्षय कुमार :-
आपको बतादें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Akshay kumar and twinkle khanna first meeting) की पहली मुलाकात फ़िल्मफ़ेअर के एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। यूं तो अक्षय ट्विंकल खन्ना को देखते ही उनपर फिदा हो गए थे। मगर फ़िल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बड़ी थी। वही धीरे-धीरे ट्विंकल खन्ना भी अक्षय कुमार को पसंद करने लगी थीं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय और ट्विंकल ने दो बार सगाई की है। इसी बीच अक्षय कुमार चाहते थे कि ट्विंकल खन्ना शादी के बाद काम करना बंद कर दे मगर ट्विंकल खन्ना ने ये बात नहीं मानी और मेला साइन कर ली थी। हालांकि, ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी जिसके बाद ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।
डिंपल ने अक्षय कुमार के सामने रखी थी ये शर्त :-
वही साल 2016 में ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में ये खुलासा किया था कि उनकी मम्मी डिंपल कपाड़िया (Dimple kapadiya) अक्षय कुमार को ‘गे’ समझती थी। उन्हें ये शक इसलिए हुआ क्योंकि उनकी एक जर्नलिस्ट फ्रेंड ने कहा था कि अक्षय ‘गे’ हैं। जिसके बाद डिंपल ने अक्षय की पड़ताल करवाई और अक्षय के सामने ये शर्त (Akshay kumar had to fulfill this condition to marry twinkle khanna) रखी कि दोनों को एक साल तक एक दूसरे के साथ रहना पड़ेगा। डिंपल की इस शर्त के अनुसार अक्षय और ट्विंकल खन्ना पहले एक साल एक दूसरे के साथ रहे और फिर जाकर साल 2001 में दोनों की शादी हुई। बतादें कि आज दोनों के दो बच्चे भी हैं जिनका नाम आरव और नितारा है।