Arun Govil Family: रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल 63 साल के हो गए हैं। अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को मेरठ में हुआ था। रामायण टीवी सीरियल से उन्होंने हर घर में अपने एक अलग पहचान बनाई है। उनके दमदार अभिनय की ही देन है कि जब उन्होंने 90 के दशक में रामायण सीरियल में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाया, तो उसके बाद आज भी लोग उन्हें सड़कों पर देखने के बाद उनके चरण स्पर्श करने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंच जाते हैं।
कौन है अरुण गोविल की पत्नी
टीवी पर प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल अभिनय के पर्दे पर जितनी पापुलैरिटी बटोरते नजर आए, अपनी निजी जिंदगी में वह उतना ही सादा जीवन जीना पसंद करते हैं। अरुण गोविल ने उस दौर की मशहूर अदाकारा श्रीलेखा से शादी की थी। अरुण गोविल और श्रीलेखा के दो बच्चे हैं, उनके बेटे का नाम अमर गोविल है और उनकी बेटी का नाम सोनिका गोविल है।
क्या करते है अरुण गोविल के बच्चे
अरुण गोविल के बेटे अमर गोविल की शादी हो चुकी है तो वहीं उनकी बेटी सोनिका गोविल अपनी पढ़ाई पूरी कर जॉब कर रही है। बता दे सोनिका साल 2016 से ही मुंबई में माइंड शेयर कंपनी में बतौर प्लैनिंग एग्जीक्यूटिव जॉब करती है। इससे पहले भी वह कई बड़ी कंपनियों में जॉब कर चुकी है। बता दे सोनिका गोविल ने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। सोनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए अपनी हर दिन की एक्टिविटी को साझा भी करती है।
श्रीराम का किरदार निभा हर घर में बटौरी पॉपुलैरिटी
90 के दशक में टीवी सीरियल रामायण में श्रीराम का किरदार निभाकर अरुण गोविल ने काफी पॉपुलरिटी बटोरी है। टेलीविजन सीरियल के अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। अरुण गोविल ने एक बार अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने के बाद लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे थे। इतना ही नहीं लोग तो रामायण के शुरू होने पर टीवी शुरू करते और फूल चढ़ाते हुए अगरबत्ती-धूप लगाकर पूजा भी करते थे।
लोगों की नजरों में आज भी अरुण गोविल की छवि प्रभु श्रीराम के अवतार में छाई हुई है। यही वजह है कि आज भी लोग अरुण गोविंद को देखते ही उनका चरण स्पर्श करने उनका आशीर्वाद लेने पहुंच जाते हैं। अरुण गोविल ने कई टीवी सीरियल्स के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन रामायण सीरियल से मिली पॉपुलरिटी ने उन्हें आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा दिया था। रामायण से सिर्फ अरुण गोविल ने ही नहीं, बल्कि इसमें लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी में भी काफी पापुलैरिटी बटोरी थी।