ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स का 46 साल की उम्र में एक कार एक्सीडेंट के चलते निधन (Andrew Symond) हो गया। एंड्रयू साइमंड्स के निधन (Andrew Symond Death) की खबर से क्रिकेट जगत के साथ-साथ उनके फैंस को भी गहरा सदमा लगा है। किसी के लिए भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि अब एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symond Throwback Story) हमारे बीच नहीं रहे हैं। एंड्रयू साइमंड्स को याद कर आज सभी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने उनके पुराने किस्सों (Andrew Symond Life Story) को भी याद किया है।
जिंदादिल शख्स थे एंड्रयू साइमंड्स
एंड्रयू साइमंड्स एक बेहद जिंदादिल और रोमांचक इंसान थे। एंड्रयू को लेकर यह कहा जाता था कि वह अपने मन की ही करते थे और यही वजह था कि अपने इस मनमौजी रवैया के चलते उन्हें काफी कुछ झेलना भी पढ़ा था। इतना ही नहीं क्रिकेट जगत के आला अधिकारियों के साथ भी एंड्रयू साइमंड्स की उनके रवैये के चलते कुछ खास बनती नहीं थी।
एंड्रयू साइमंड्स के निधन की खबर सुनने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने रविवार को साइमंड्स को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा- गेंद को दूर तक मारते थे और वह सिर्फ मनोरंजन करना ही पसंद करते थे. उनके बारे में नेटवर्क नाइन से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया- एंड्रयू साइमंड्स एक पारंपरिक क्रिकेटर थे। वह साहसी थे और उन्हें मछली पकड़ना, कैंपिंग, हाइकिंग करना बेहद पसंद था। उनका यही स्टाइल लोगों को खासा लुभाता था।
जब साइमंड्स को फिशिंग के कारण होना पड़ा टीम से बाहर
एक बार तो अपने इसी स्टाइल के चलते उन्हें एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा था। दरअसल यह किस्सा साल 2008 का है, जब बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय श्रृंखला से उन्हें बाहर कर दिया गया था और ऐसा इसलिए, क्योंकि जब टीम की बैठक चल रही थी तो वह बैठक में हिस्सा लेने की बजाय मछली पकड़ने चले गए थे। इसके अलावा उन्हें साल 2009 में टी-20 विश्व कप से पूर्व टीम के मदिरा से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के लिए भी अनुशासनात्मक कार्रवाई झेलनी पड़ी थी।