सहवाग ने क्यों कहा पहले आवेदन दूसरा निवेदन नहीं माने तो दे दनादन

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं उन्होंने लॉकडाउन को तोड़ने वालों के लिए अपना फॉर्मूला बताया है.

whatsapp-group

उनका यह फर्मूला उनके प्रशंसकों को काफी भा रहा है. लॉकडाउन में उनका यह वीडियो काफी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

इस वीडियो में विरेंद्र सेहवाग लॉक डाउन को तोड़ने वाले के लिए अपना तीन बसूल बता रहे हैं।इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मेरे तीन असूल है।

पहला आवेदन दूसरा निवेदन और फिर दे दनादन।इस वीडियो को देख उनके फैंस उनकी काफी वाहवाही कर रहे हैं। कई फैंस तो यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि लास्ट वाला ही सबसे अच्छा है दे दनादन।

whatsapp

क्रिकेट की दुनिया में दे दनादन देने वाले सहवाग अब इस लॉक  डाउन में भी लोगों को दे दनादन देने की बात कर रहे हैं।

वह बोल रहे हैं पहले आवेदन करो उसके बाद निवेदन इसके बाद भी ना माने तो दे दनादन। उन्होंने अपने फैंस को कहा कि इस लॉक डाउन के दौरान वह अपने घरों में ही रहे जिससे जानलेवा कोरोना वायरस से अप बच सकते हैं।वह अपने घर में रहकर ही जानलेवा कोरोनावायरस से बच सकते हैं।