अब तक आप किसी भी अनजान नंबर से आई हुई कॉल की जानकारी ट्रूकॉलर (Truecaller) पर नंबर डाल कर लेते हैं। इस कड़ी में आपको और अच्छी सुविधा देने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) एक ऐसे ही मेकनिज्म पर काम कर रही है, जिसकी मदद से आप किसी भी नंबर से आए फोन के कॉलर (Caller Name Of Phone Screen) के नाम की जानकारी उसके सिम पर कराए गए केवाईसी (KYC) वाले नाम से पता लगा सकते हैं। कैसे आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
अब लगेगा असली कॉलर के नाम का पत्ता
दरअसल इन दिनों अगर आपके पास कोई कॉल आता है तो स्क्रीन पर सिर्फ उसका नंबर लिख आता है, लेकिन ट्राई यानी टेलीकॉम रेगुलेटर कंपनी आपको इस पर एक नया सुविधाजनक ऐप देने में जुटी हुई है, जिसकी मदद से आप उस नंबर के यूजर के असल केवाईसी करवाने वाले शख्स का नाम आसानी से जान सकेंगे। फिलहाल ट्राई इसके फ्रेमवर्क को फाइनल करने में जुटी हुई है।
बता दे ट्राई के इस फीचर में काफी हद तक ट्रूकॉलर की तरह ही काम नजर आएगा। दूरसंचार विभाग ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। अपने इस काम को लेकर ट्राई के चेयरमैन पीडी वाघेला का कहना है कि इस पर कंसल्टेशन अगले महीने से शुरू हो जाएगा। फिलहाल हमें इस पर एक रेफरेंस मिला है और जल्द ही हम इस पर काम शुरू कर देंगे। ट्राई पहले से ही इस तरह के मेकनिज्म पर विचार करने का मन बना रहा था, लेकिन दूरसंचार विभाग के रेफरेंस मिलने का इंतजार था।
इस नए फीचर को लेकर पीडी वाघेला ने बताया कि इसके जरिये यूजर्स फर्जी कॉल करने वालों से बेहद आसानी से बच सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेमवर्क पूरा करने के बाद ही इस फीचर को लेकर ट्राई क्लियर हो पायेगा। मालूम हो कि ट्रूकॉलर जैसे कॉलिंग एप इस तरह के फीचर्स मुहैया कराते हैं, लेकिन इसमें केवाईसी नाम नजर नहीं आता। ऐसे में एक्सपर्ट के मुताबिक इस फीचर के आने से स्पैम और फ्रॉड कॉल्स के बढ़ते मामलों में काफी कमी आएगी।