हर माता-पिता अपनी बेटी के फ्यूचर को सिक्योर बनाने के लिए कई अलग-अलग तरह के तरीके अपनाते हैं। ऐसे में बेटी के भविष्य को सिक्योर बनाने और उसकी पैसों से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए एक खास मौका लाया है। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National BAnk) के सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Account) के जरिए आप अपनी बेटी के लिए पूरे 15,00,000 रुपए का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। पीएनबी आपको सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi Account Profit) खाता खोलने का मौका दे रहा है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि कैसे आप अपनी बेटी को हर महीने ₹250 की जमा किस्त के साथ लखपति बना सकते हैं।
क्या है सुकन्या समृद्धि अकाउंट
पीएनबी की ओर से उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की गई है। इस ट्वीट में लिखा है कि- उनका भविष्य आप के आज के फैसले पर निर्भर करता है। बेटी के लिए खोले सुकन्या समृद्धि खाता… आप आज ही निवेश करें.. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://tinyurl.com/2euz3378 पर क्लिक करें।
उनका भविष्य, आपके आज के निर्णय पर निर्भर करता है! बेटी के लिए खोलें सुकन्या समृद्धि खाता ।
आज ही निवेश करें! अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें: https://t.co/486HYqzmpb #SukanyaSamriddhi #investments pic.twitter.com/Ytx7z170BI
— Punjab National Bank (@pnbindia) March 20, 2022
15 लाख रूपये के साथ बेटी के भविष्य को बनाये सुरक्षित
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसके साथ एक फोटो भी अटैच की गई है, जिसमें लिखा गया है कि आपकी नन्ही सी बिटिया के लिए बड़ी बचत करें। आप सुकन्या समृद्धि खाते में मिनिमम ₹250 प्रति माह जमा कर बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। ग्राहक पीएनबी वन एप के जरिए पैसा जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी आप यह खाता खोल सकते हैं।
बता दे इस समय सरकार की ओर से इस स्कीम पर खाता धारकों को 7.6 फ़ीसदी की दर से कनफाउंडिंग ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। इस स्कीम की ब्याज दरों को सरकार 3 महीने के बाद रिवाइज करती है।
मालूम हो कि आप इस योजना में मिनिमम ₹250 का निवेश करके भी शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतम आप इसमें ₹1,50,000 का निवेश भी कर सकते हैं। केंद्र सरकार की एक लोकप्रिय स्कीम है, जिसके जरिए आप अपनी बेटी के लिए ₹15,00,000 का फंड तैयार कर सकते हैं। बता दे सरकार की इस स्कीम के तहत अगर आप हर महीने ₹3000 निवेश करते हैं, यानी सालाना ₹36,000 जमा करते हैं तो इस पर आपको 7.6 फ़ीसदी कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज मिलेगा। इस तरह से 21 साल के मेच्योरिटी पर यह रकम आपको 15,22,221 के तौर पर मिलेगी।