THE KASHMIR FILES के निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री की निर्देशित फिल्म, जिसने पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में तहलका मचा दिया है। यह फिल्म कशमीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बयां करती है। फिल्म ने न केवल देश की राजनीती को प्रभावित किया है बल्कि देश की जनता भी तत्कालीन सरकार से जवाब मांग रही है। कुल मिलाकर कहें तो इस फिल्म ने तत्कालीन सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। कशमीरी पंडितों का पलायन क्यों हुआ? कौन इसके लिए जिम्मेदार था? यह जाँच का विषय है। लोग अपने-अपने हिसाब से इसकी व्याख्या कर रहे हैं।
जाहिर सी बात है कि इस घटना के लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है। इस घटना के लिए उस समय की सरकार और प्रशासन सामूहिक रूप से जिम्मेदार है। खैर इस बहस में नहीं पड़ते हुए हम आपको बताते हैं कि कैसै इस फिल्म का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया हैकर्स आपके बैंक खाते खाली कर रहे हैं।
ऐसे काम कर रहे हैकर्स
दरअसल THE KASHMIR FILES फिल्म की डिमांड काफी है। सिनेमा हाॅल पूरी तरह से हाॅउसफुल जा रहा है। टिकटों की डिमांड काफी है। जिसका फायदा सोशल मीडिया हैकर्स भी उठा रहे हैं। दरअसल यह हैकर्स व्हाट्सएप यूजर्स को अपना सबसे ज्यादा टारगेट बना रहे हैं और यह व्हाट्सएप के जरिए कश्मीरी फाइल्स मूवी का फर्जी लिंक देकर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक इस तरह के स्कैम के कई मामले सामने आए हैं, जहां सोशल मीडिया हैकर्स उपयोगकर्ताओं को द कश्मीर फाइल्स मूवी फ्री में देखने के लिए एक फर्जी लिंक फॉरवर्ड करताहै। इस लिंक पर क्लिक करने से आपका फोन मोलवेयर की चपेट में आ जाता है और उसके बाद आप इन हैकर्स का शिकार बन जाते हैं, जिससे पल भर में आपका अकाउंट खाली हो जाता है।
क्या है पुलिस का कहना?
इस मामले पर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रणविजय सिंह का कहना है कि यह नया व्हाट्सएप स्कैम काफी खतरनाक साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि फर्जी लिंक पर क्लिक करने से यूजर्स को कश्मीरी फाइल्स मूवी तो नहीं मिलेगी, लेकिन वह साइबरक्रिमिनल आपके स्मार्टफोन को हैक कर आपके बैंक अकाउंट को भी पूरी तरह खाली कर रहे हैं। पुलिस ने ऐसे स्कैम से लोगों को बच कर रहने की सलाह दी है।