How To Apply For Passport Application: यह बात तो सभी जानते हैं कि देश से बाहर किसी भी अन्य देश की यात्रा पर जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। बिना पासपोर्ट के विदेश यात्रा करना नामुमकिन है। हर देश का अपना-अपना अलग पासपोर्ट होता है। यही पासपोर्ट उनकी पहचान के तौर पर दूसरे देश में एंट्री के लिए काम आता है। भारत में हर दिन लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं। हालांकि कई बार आवेदन के दौरान अधूरी जानकारी के चलते पासपोर्ट बनवाने में कई तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है। ऐसे में आइए हम आपको पासपोर्ट बनवाने का आसान तरीका बताते हैं, जिसके जरिए आप बेहद आसानी से अपना पासपोर्ट हासिल कर सकते हैं।
कैसे करें पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन (Passport Application)
अगर आप भारतीय नागरिक हैं और पासपोर्ट बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको सबसे पहले आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आप भारतीय पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो यह स्वाभाविक है कि आपका वर्तमान स्थान भारत है। इस प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन के लिए आपको इसी के आधार पर आवेदन करना होगा।
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने का तरीका (Passport Application Online Process)
- Passport Application के लिए सबसे पहले आप Passport Seva Online Portal पर खुद को रजिस्टर करायें।
- इसके बाद Passport Seva Online Portal पर रजिस्टर आईडी और पासवर्ड के साथ Login करें।
- यहां साइड पर Apply for Background Verification for GEP के लिंक को खोलें।
- यहां दिये गए फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरें और इसके बाद फार्म के नीचे दिये गए सब्मिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद Pay and Schedule Appointment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- और इसके बाद आपकों जिस जगह का Appointment बुक करना हैं उसका चयन करें।
- यहा करने के बाद आप Appointment बुकिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें।
- इस दौरान फॉर्म भरने के बाद Print Application Receipt लेना ना भूलें।
- साथ ही यहां पर अपना मोबाइल भी डाले, जिसके बाद Appointment का एक मैसेज भी आया होगा, उसे भी सेव करें।
- जगह का चय कर अपने Appointment को बुक करें और यहां के Passport Seva Kendra (PSK)/Regional Passport Office (RPO) पर अपने ऑरिजनल दस्तावेजों के साथ जायें।
- यहां सबसे पहले दस्तावेजों के साथ आपकी पहचान का सत्यापन किया जाएगा।
- इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन की प्रकिया सहीं ढंग से हो जाने पर जांच के बाद सब कुछ ठीक होने पर कुछ ही दिनों में आपका पासपोर्ट आपके घर पर आ जाएगा।
इस तरह बेहद आसान तरीके से आप अपना पासपोर्ट हासिल कर सकते हैं।