किसानों के बाद अब मोदी सरकार प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (Pradhan Mantri Matri Vandana Yojana) के जरिए महिलाओं को ₹6000 देने की योजना बना रही है। इस योजना के मद्देनजर गर्भवती महिलाएं आवेदन कर सकती है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं की जिंदगी को सुधारना और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करना है। बता दे सरकार इस योजना (PMMVY) के जरिए महिलाओं को ₹6000 की आर्थिक सहायता देगी जो उन्हें तीन चरणों में मिलेगी।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के मद्देनजर पहले चरण में 1000 रुपए दूसरे चरण में ₹2000 और तीसरे चरण में ₹2000 दिए जाएंगे, जबकि आखिरी 1000 रुपए अस्पताल में सरकार बच्चे के जन्म के समय देगी।
क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (What Is Pradhan Mantri Matri Vandana Yojana)
इस योजना में गर्भवती महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। गर्भवती महिलाओं की जिंदगी को सुधारने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। मालं हो कि इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2017 में की गई थी।
बता दे इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता-पिता का आधार कार्ड, माता-पिता का पहचान पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक की आवश्यकता होती है। इन सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ गर्भवती महिला प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत इस योजना से जुड़ सकती है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में कैसे करें आवेदन (How To Apply In Pradhan Mantri Matri Vandana Yojana)
मोदी सरकार की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से जुड़ने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर और अधिक जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं। इसकीऑफिशियल वेबसाइट https://wcd.nic.in/schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana पर क्लीक करें और इसमें आवेदन करें।