आज पूरा देश कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन पड़ा हुआ है। सरकार की यही कोशिश है कि हर लोगों के बीच खाने-पीने क समान पहुंच सके।परंतु वह घरों से नहीं निकले. हर सरकार इसकी कोशिश कर रही है चाहे वह राज सरकार हो या केंद्र सरकार।सारे लोग अपने-अपने जिम्मेदारियां निभाने में लगी हुई है।
इस बीच यह दक्षिण भारत के सुपरस्टार भी पीछे नहीं है। इंका नाम है अजित कुमार।इनको प्यार से फैंस “थाला अजीत” भी बुलाते हैं आइए जानते हैं यह कैसे मदद कर रहे हैं इस लॉकडाउन में लोगों की।
तमिलनाडु सरकार हर जगह पर दवाई का छिड़काव करा रही है परंतु कई जगह ऐसे भी हैं जहां यह छिड़काव करने वाली गाड़ियां नहीं जा सकती है। इन जगहो पर छिड़काव करने के लिए सरकार ने मानव रहित ड्रोनो का सहारा लेने का विचार किया है।
इसी टेस्टिंग से जुड़े हुए हैं मानव रहित ड्रोनो में अपना रोल अजीत कुमार निभा रहे हैं।बता दें कि अजीत कुमार सिर्फ एक एक्टर ही नहीं रहे हैं वह इससे पहले आईआईटी चेन्नई में बिना मानव वाले ड्रोनेस के डिजाइनों में कंसल्टेंट रह चुके हैं।
इनकी इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया में हुए प्रतियोगिता में दूसरा स्थान जीता था। अजीत कुमार एक अच्छे मानव रहित की डिजाइन कर सकते हैं इसी वजह से यह इस समय दवा छिड़कने वाली ड्रोन के डिजाइन में मदद कर रहे हैं। इनके इस काम को काफी सराहना मिल रही है।