वरिष्ठ नागरिकों को इस बैंक का तोहफा, एफडी करने पर मिलेगा 7 प्रतिशत ब्याज, ये रही पूरी जानकारी

वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए गुड न्यूज़ (Good News) है। वरिष्ठ नागरिकों को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के द्वारा कई लाभ दिए जा रहे हैं। बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक ने ‘गोल्डन इयर्स एफडी’ (Golden Years FD) की ब्याज रेटों में काफी बढ़ोतरी की है। मालूम हो कि इसी महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी की थी। 0.40 प्रतिशत रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई, इसके बाद लोन ब्याज दर भी बढ़ा है। बैंक डिपॉजिट पर ब्याज दर (Bank Deposit Interst Rate) में बढ़ोतरी हुई है।

whatsapp-group

FD Deposit For Senior Citizens2

अब किसी पर निर्भर नहीं होंगे वरिष्ठ

बता दें कि 21 मई 2022 से ही नई रेट लागू हो गई है। सीनियर सिटीजंस को गोल्डन ईयर्स सेफ्टी स्कीम (Senior Citizens Golden Safty Scheme) 9 में 6.35 फीसद ब्याज दिया आता था जिसमें अब बढ़ोतरी कार 6.50 प्रतिशत कर दिया गया है। नई रेट 21 मई 2022 से लागू भी हो गई है। विदित हो कि वरिष्ठ नागरिकों के पक्ष के लिहाज से गोल्डन ईयर्स सेफ्टी स्कीम (Golden years safety Scheme) को लाया गया था। वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना (FD Deposit For Senior Citizens) के तहत एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है।



आईसीआईसीआई बैंक की एफडी दरें इस प्रकार है

  • सात से 14 दिन- 2.50 प्रतिशत
  • पंद्रह से 29 दिन- 2.50 प्रतिशत
  • एक महीने से 45 दिन- 3 प्रतिशत
  • 46 से 60 दिन- 3 प्रतिशत
  • 61 से 90 दिन- 3 प्रतिशत
  • 91 से 120 दिन- 3.50 प्रतिशत
  • 121 से 150 दिन- 3.50 प्रतिशत
  • 151 से 184 दिन- 3.50 प्रतिशत
  • 185 से 210 दिन- 4.40 प्रतिशत
  • 211 से 270 दिन- 4.40 प्रतिशत
  • 271 से 289 दिन- 4.40 प्रतिशत
  • 290 दिन से एक साल तक- 4.50 प्रतिशत
  • 1 साल से 389 दिन- 5.10 प्रतिशत
  • 390 दिन से 15 माह से कम- 5.10 प्रतिशत
  • 15 माह से 18 माह से कम- 5.10 प्रतिशत
  • 18 माह से 2 साल- 5.10 प्रतिशत
  • 2 वर्ष 1 दिन से 3 वर्ष – 5.40 प्रतिशत
  • 3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष – 5.60 प्रतिशत
  • 5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष- 5.75 प्रतिशत
  • 5 शर्ष (80C FD) – मैक्सिमम 1.50 लाख रुपए- 5.60 प्रतिशत