Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिने अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे में कई वीडियो ऐसे होते हैं जिनकी चर्चा लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोरती है। आइए आज हम आपको एक ऐसे खतरों के खिलाड़ी से मिलवाते हैं, जिनके कारनामे की चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हो रही है। इतना ही नहीं लोगों ने इन्हें बैलेंसवीर भी बुलाना शुरू कर दिया है। ये एक स्कूटी ड्राइवर का वीडियो है, जो अपनी स्कूटी पर अपनी पूरी दुकान लेकर चल रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जिस रास्ते से यह गुजर रहे हैं, वहां आसपास खड़े सभी लोगों की नजर इनकी स्कूटी पर टिक गई है।
वायरल हुआ हैवी स्कूटी चालक का मजेदार वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @sagarscasm नाम के ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया है। हालांकि यह वीडियो नया नहीं है बल्कि पुराना है, लेकिन इस समय काफी ट्रेंड कर रहा है। इस दौरान ट्विटर यूजर ने इस वीडियो के साथ काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा है। यूजर ने लिखा- मेरा 32GB का फोन 31.9 जीबी का डाटा संभालते हुए…। इस मजेदार वीडियो के चर्चे इस समय ना सिर्फ सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं, बल्कि इसे लेकर तेलंगाना पुलिस की ओर से भी एक अपील की गई है।
There is a possibility to retrieve the data from the Mobile, even if it’s damaged.
But not life…
So our appeal to people avoid putting their life’s at risk and others too.#FollowTrafficRules #RoadSafety @HYDTP @CYBTRAFFIC @Rachakonda_tfc @hydcitypolice @cyberabadpolice https://t.co/Z6cipHFfDr— Telangana State Police (@TelanganaCOPs) June 21, 2022
तेलंगाना पुलिस ने वीडियों को लेकर की अपील
इस वीडियो को हाल ही में सोशल मीडिया पर तेलंगाना पुलिस के द्वारा भी शेयर किया गया है। इस दौरान पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए वीडियो के कैप्शन में मजेदार अंदाज में रिएक्शन देते हुए इस री-ट्वीट किया है। तेलंगाना पुलिस ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा- एक बार को फोन से डाटा लिया जा सकता है… भले ही वह खराब ही क्यों ना हो गया हो… लेकिन जिंदगी के साथ ऐसा नहीं है…. तो इसलिए हमारी लोगों से अपील है कि आप अपने और दूसरों के जीवन को खतरे में ना डालें।
हैवी स्कूटर ड्राइवर को लोगों ने बुलाया बैलेंसवीर
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।लोग इस वायरल वीडियो को देख काफी मजेदार अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सिर्फ मात्र 9 सेकंड का है, लेकिन व्यूज के मामले में यह एक मिलियन का आंकड़ा पार कर चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद जहां कई लोगों ने स्कूटी ड्राइवर के कारनामे की तारीफ की है, तो वही कई लोगों ने इसे बैलेंसवीर का टाइटल भी पहना दिया है। हर कोई इस हैवी स्कूटी ड्राइवर के कारनामे की तारीफ करता नजर आ रहा है, लेकिन बता दे इस ड्राइवर का यह कारनामा उसकी जिंदगी के लिए खतरा साबित हो सकता है, ऐसे में आप गलती से भी इस तरह की गलती ना करें।
इस वीडियो के बारे में होने के बाद जहां लोग खुद को इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पा रहे, तो वहीं कई लोगों ने इस बैलेंसवीर को जिंदगी का पाठ भी पढ़ाया है और कहा है कि जिस जिंदगी के लिए वह इतनी जद्दोजहद कर रहा है, कहीं उसकी यह जद्दोजहद उसकी जिंदगी की सांसो पर भारी ना पड़ जाए।