न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने हाल फिलहाल में ही एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में विलियमसन अपने डॉगी के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
बता दें विलियमसन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण अभी अपने घर में अपने डॉगी सैंडी के साथ अकेलेकी जिंदगी बिता रहे है। इस वीडियो में विलियमसन अपने डॉगी को कैच की प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं।
केन विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर एक स्लो मोशन में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने लैबराडोर कुत्ते के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।
जब विलियमसन के बल्ले से गेंद निकलती है और गेंद स्लिप में जाती है तब उनके डॉग जो पीछे खड़े थे वो इस गेंद को लपकने में कोई गलती नहीं करत हैं। यह बहुत ही अनूठा नजारा था।
विलियम्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा हैं कि हमारा डॉग सेंडी स्लिप जो में मौजूद है कोई और डॉगी है जो हमारे सैडी की मदद करने के लिए उतरेगा। और उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया।
विलियमसन इससे पहले कोरोना से बिगड़े भी हालात पर अपने देश का पर डॉक्टरों के हौसला बढ़ाने के लिए उनका प्रशंसा कर चुके हैं। उन्होंने बोला कि हमारे डॉक्टर इस वायरस से लड़ाई में अपना फर्ज निभा रहे हैं।
बता दें कि कीवी टीम ने 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के स्टेडियम में मैच खेला था इसके बाद के सारी वनडे रद्द कर दी गई है और टीम की सारी यात्राएं अभी प्रतिबंधित कर दी गई है।