एक औरत के लिए माँ बनना किसी वरदान से कम नही होता और इस बात का जिक्र अक्सर हमारे समाज में होता रहता है। एक जोड़े की शादी होने के बाद लोग बच्चे की उम्मीद करने लगते हैं। ठीक ऐसा ही हाल हमारे बॉलीवुड में है। फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली एक एक्ट्रेस को बहुत कुछ सैक्रिफाइस करना पड़ता है। लेकिन सही समय पर वह माँ बनने का सुख भी हासिल करती हैं। एक ओर जहां इन दिनों लोग भारती सिंह (Bharti Singh), देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) व काजल अग्रवाल (Kajal Agrawal) जैसी सितारों को माँ बनने की शुभकामनायाएँ दे रहे हैं तो वही इस इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपनी व्यक्तिगत पसंद से जीवनभर मां न बनने का फैसला किया है। तो चलिए आज हम आपको उन्ही अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं।
पारुल चौहान :-
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम पारुल चौहान (Parul Chouhan) का है जिन्होंने ये कबूल किया है कि वह बच्चे नही चाहती हैं। सिर्फ पारुल ही नही उनके पति भी यही चाहते हैं। अपने एक इंटरव्यू में पारुल ने इस फैसले के बारे में बात करते हुए बताया है, ‘मैं बच्चे नहीं चाहती और मैं इस फैसले को लेकर बहुत सप्ष्ट हूं। मैं और मेरे पति इस बात को लेकर एक जैसे विचार रखते हैं। मुझे बच्चे पसंद हैं, लेकिन तभी जब वे किसी और के हों। मेरे ससुराल वाले भी इसमें बहुत सहयोग करते हैं। मैं जैसी हूं वैसी ही हूं।’
कविता कौशिक :-
सब टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित शोज में से एक ‘एफआईआर’ की मुख्य कलाकार कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने भी अपने कई इंटरव्यू में बच्चे पैदा नहीं करने को लेकर अपने विचार सामने रखे हैं। उन्होंने कहा था, “मैंने और मेरे पति ने मिलकर फैसला किया था कि हम बच्चे नहीं पैदा करेंगे। मैं बच्चे के साथ अन्याय नहीं करना चाहती। अगर मैं 40 की उम्र में मां बनी तो, जब हम बुढ़ापे को छू चुके होंगे और तब तक मेरा बच्चा 20 साल का होगा। मैं नहीं चाहती कि हमारा बच्चा 20 साल की उम्र में बूढ़े माता-पिता की देखभाल करे।”
आयशा जुल्का :-
इस लिस्ट में अगला नाम एक्ट्रेस आयशा जुल्का (Ayesha Julka) का है जो काफी स्पष्ट थीं कि उन्हें बच्चे नहीं चाहिए। उन्होंने एक बार अपने इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मेरे कोई बच्चे नहीं हैं क्योंकि मैं नहीं चाहती थी। मैं अपने काम और सोशल लाइफ पर बहुत समय खर्च करती हूं, जिसकी वजह से मैंने यह फैसला लिया था। मुझे खुशी है कि मेरा फैसला पूरे परिवार को अच्छा लगा।’
रुबीना दिलैक :-
टेलीविजन के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शोज में से एक ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने भी इस बारे में बेहद खुलकर बात करते हुए कहा था कि वह अभी तक बच्चे नहीं चाहती हैं। अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि माता-पिता बनना एक बड़ी जिम्मेदारी है और जब तक आप एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ नहीं लेते हैं, तब तक आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। एक बच्चे को इस दुनिया में लाना, आपके जीवन में एक बड़ी जिम्मेदारी है और इसे माता-पिता दोनों को अच्छी तरह से समझना चाहिए।’
विद्या बालन :-
फ़िल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी करने के बाद अक्सर विद्या बालन (Vidya Balan) के प्रेगनेंसी की खबरें लोगों के बीच आती रहती हैं। लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि उनके पास बच्चों के लिए कोई समय नही हैं। अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर विद्या बालन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे पास बच्चे के लिए समय नहीं है। मैं जो भी फिल्म करती हूं, वही मेरे लिए एक नया बच्चा होता है, तो मेरे 20 बच्चे हैं। अभी मैं अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान काम करने पर केंद्रित कर रही हूं।’