भारत में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दामों को देखते हुए इलेक्ट्रिक कारों की स्वीकार्यता काफी तेजी से बढ़ रही है और इसकी बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ है। पिछले महीने की कार सेल्स रिपोर्ट्स पर अगर नजर डाली जाए तो फरवरी 2022 में कुल 2352 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई और हमेशा की तरह टाटा मोटर्स ने एक बार फिर से अपना झंडा बुलंद रखा है। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको टाटा मोटर्स, एमजी मोटर इंडिया और महिंद्रा के साथ ही ऑडी, मर्सिडीज, जगुआर, पोर्श और ह्यूंदै समेत अन्य कंपनियों की फरवरी 2022 इलेक्ट्रिक कार सेल्स रिपोर्ट बताते हैं।
टॉप पर रही टाटा नेक्सॉन ईवी :-
पिछले महीने के कार सेल्स रिपोर्ट्स पर अगर नजर डाली जाए तो टाटा नेक्सॉन ईवी फरवरी 2022 में टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार रही। टाटा की दोनों पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) और टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) की कुल 2264 यूनिट बिकी। इसके बाद दूसरे नंबर पर रही एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) जिसकी मार्केट में पिछले महीने कुल 38 यूनिट बिकी। इसके अलावा बात करें महिंद्रा की तो इसकी सस्ती इलेक्ट्रिक सेडान महिंद्रा ई-वरीटो (Mahindra e-Verito) की कुल 12 यूनिट पिछले महीने बिकी। यही नही पिछले साल लॉन्च इलेक्ट्रिक एमपीवी बीवाईडी ई6 (BYD E6) की भी पिछले महीने कुल 10 यूनिट बिकी है।
ऑडी और मरसीडीज कि इलेक्ट्रिक कारें :-
फरवरी 2022 की इलेक्ट्रिक कार सेल्स रिपोर्ट देखी जाए तो लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में ऑडी ई-ट्रोन (Audi e-Tron) की कुल 7 यूनिट, ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric) की भी 7 यूनिट और जगुआर आई-पेस (Jaguar i-Pace) की कुल 6 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद आपको बतादें कि मर्सिडीज ईक्यूसी (Mercedes EQC) और पोर्श टायकन (Porsche Taycan) की कुल 4-4 यूनिट बिकी है। मालूम हो कि बीते दिनों एमजी मोटर इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी की फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च की है। इतना ही नही इंडियन मार्किट में जल्दी ही और भी कई सस्ती व महंगी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं।