31 मार्च से पहले करें इस सरकारी योजना में निवेश, 10 हजार रुपये महीना पेंशन की हैं गारंटी

सीनियर सिटीजंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, जिसके मुताबिक अगर आपकी उम्र 60 साल के ऊपर है तो आप सरकार के पीएम वय वंदन योजना (PM Vaya Pension Yojana) का फायदा उठा सकते हैं। अगर आपने इस योजना में अब तक खुद को रजिस्टर नहीं किया है, तो जल्द ही रजिस्टर्ड कराएं और इसके तहत मिलने वाला सालाना ₹1,11,000 तक का पेंशन लाभ उठाएं। क्या है पीएम वय वंदन योजना (What Is PM Vaya Pension Yojana)… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

whatsapp-group

PM Vaya Pension Yojana

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना बुजुर्गों के इस पड़ाव पर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है। इसकी अवधि 31 मार्च 2020 तक की थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर मार्च 2023 कर दिया गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि नए वित्तीय वर्ष में इसमें कुछ बदलाव किए जा रहे हैं।

PM Vaya Pension Yojana

whatsapp

पेंशन योजना की उम्र सीमा क्या है

बता दे सरकार की इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदक की उम्र 60 साल या 60 साल से ऊपर होना आवश्यक है। इस योजना में एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपए तक निवेश कर सकता है। इस स्कीम के संचालन की जिम्मेदारी जीवन बीमा निगम को सौंपी गई है। इस योजना में पेंशन के लिए आपको एकमुश्त राशि निवेश करने होगी और आप मासिक, त्रैमासिक, अर्थ मासिक या वार्षिक पेंशन का विकल्प चुन इसका लाभ उठा सकते हैं।

PM Vaya Pension Yojana

कितनी मिलेगी पेंशन

इस स्कीम के मद्देनजर आपको 1000 रुपये प्रति माह की पेंशन के लिए आपको 1,62,162 रुपये निवेश करना होगा। इस योजना के जरिये अधिकतम मासिक पेंशन 9,250 रुपये, त्रैमासिक 27,750 रुपये, अर्धवार्षिक पेंशन 55,500 रुपए और वार्षिक पेंशन 1,11,000 रुपए दी जाती है।

PM Vaya Pension Yojana

कैसे करें पेंशन योजना में निवेश

PMVVY स्कीम से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप 022-67819281 या 022-67819290 डायल कर फ्री में यहां से पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा आप टोल-फ्री नंबर – 1800-227-717 पर भी डायल कर सकते हैं। बता दे प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश के लिए आपके आधार कार्ड की कॉपी, पैन कार्ड की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी, और बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी होना अनिवार्य है।