रूकिये! बिहार, बंगाल, असम सहित इन राज्यों की ट्रेनों का बदला रूट, देखें डायवर्ट ट्रेनों की पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे से सफर करने वाले पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) की ओर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इस कार्य के चलते कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट (Train Route Diverted) कर दिया गया है। तो वहीं कई ट्रेनों को मार्ग से रोककर चलाए जाने का फैसला किया गया है। इस वजह से खासतौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम के रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होने वाली है।

whatsapp-group

Indian Railways

रेलवे ने साझा की जरूरी जानकारी

बता दें इन रूटों पर जाने वाले यात्री कृपया घर से निकलने से पहले डायवर्ट ट्रेनों के रूट को जरूर देखें। इस रूट से जुड़ी जानकारी उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने साझा करते हुए बताया है कि पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है, जिसके कारण कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। इन सभी ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अपना इंक्वायरी नंबर और उससे संबंधित जानकारी और ट्रेन रनिंग स्टेटस पहले ही जांच कर लें, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Indian Railways

whatsapp

इन ट्रेंनों के बदले गए रूट

  • 22.03.2022 तारीख को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15077 कामाख्‍या-गोमती नगर टर्मिनस एक्‍सप्रेस को कटिहार-बरौनी के बीच 70 मिनट रोककर चलाया जाएगा।
  • 23.03.2022 तारीख को यात्रा प्ररम्‍भ करने वाली 20502 आनंद विहार टर्मिनल-अगरतला एक्‍सप्रेस तथा 22450 नई दिल्‍ली गुवाहाटी एक्‍सप्रेस को वाया दानापुर-मोकामा-न्‍यू बरौनी होकर चलाया जायेगा।
  • 23.03.2022 तारीख को यात्रा प्ररम्‍भ करने वाली 12524 नई दिल्‍ली-न्‍यूजलपाईगुड़ी को वाया गोरखपुर-पानेवादी-कपरपुरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाया जाएगा।
  • 24.03.2022 तारीख को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15231 बरौनी-गौंदिया एक्‍सप्रेस को बरौनी-सराय के बीच 60 मिनट रोककर चलाया जाएगा।
  • 24.03.2022 तारीख को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्‍सप्रेस को समस्‍तीपुर-सराय के बीच 80 मिनट रोककर चलाया जाएगा।