अर्जुन भाटी जिनकी उम्र मात्र 15 साल की है जो एक गोल्फर खिलाड़ी है। इन्होंने कोरोना वायरस के इस संकट में ₹4.3 लाख का अपना योगदान दिया है। उन्होंने यह राशि अपने 102 ट्रोफियो को बेच कर इकट्ठा किया है।
विदेश मे जीती सारी
अर्जुन भाटी जो ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं। उन्होंने 2016 और 2018 में यूएस किड्स जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह ट्रॉफियाँ जीती थी। इन्होंने पिछले साल यह सीजी कैलावे जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती है।
102 ट्रॉफी बेच जुटाये 4.3लाख
अर्जुन ने अपनी सारी ट्रॉफियाँ को बेचकर पीएम केयर फंड में कुल ₹4.3लाख का दान दिया है।अर्जुन भाटी ने ट्वीट करके कहा कि जो मैंने देश विदेश से 102 ट्रॉफी जीत कर लाई थी वह मैं देश के इस संकट की घड़ी में अपने 102 दोस्तों के बीच बेचकर 4.3लाख इकट्ठा कर उसे इस संकट की घड़ी मे देशवासियों की मदद के लिए पीएम केयर फंड में दान दे रहा हूं।
दादी बोली असली अर्जुन
अर्जुन भाटी ने आगे यह भी बताया कि मेरे इस फैसले पर मेरी दादी पहले तो बहुत रोए फिर उन्होंने मेरा हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बेटे इस समय असली अर्जुन आप ही हो जो मानव जीवन को बचाने के लिए अपनी सारी ट्रॉफियाँ बेच दी। भविष्य में तो ट्रॉफियाँ जीती जा सकती है परंतु किसी का जीवन नहीं।
प्रधानमंत्री मोदी जी किए रीट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी जी भी ने इसे यदि रीट्वीट करते हुए कहा कि अपने देशवासियों की यही जो भावना है इसी कारण हम लोग को रोना से इस प्रकार लड़ पा रहे हैं और काफी हद तक उसको हराने में सक्षम है।
सलाम इस जज्बे को
इस 15 साल के गोल्फर खिलाड़ी का इस देश के प्रति भावना को देखकर हर हर कोई आश्चर्य कर रहा है।इन्होंने जो उदाहरण पेश किया वह काबिले तारीफ है। दुनिया भर में अभी 80000 लोग इस बीमारी से जान जा चुकी हैं। वहीं भारत में भी 5000 से ज्यादा मामले इससे संक्रमित होने का आ चुके हैं। वहीं 145 लोगों की मौत भी हो चुकी है।