पोस्ट ऑफिस खाताधारकों (Post Office Account Holder) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। ऐसे में अगर आपका अकाउंट (Post Office Account) भी पोस्ट ऑफिस में है, तो आप इस नई स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस (Post Office) में अकाउंट रखने वाले अब इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर कर पाएंगे। पोस्ट ऑफिस विभाग (Post Office Department) की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक 17 मई को एक सर्कुलर जारी कर बताया गया है कि पोस्ट ऑफिस की ओर से NEFT और RTGS की सुविधा शुरू कर दी गई है, जिसका फायदा खाताधारकों को मिलेगा।
जल्द शुरु होंगी ये दो सुविधाएं
गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किए गए इस सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि 18 मई से RTGS की सुविधा शुरू कर दी गई है। साथ ही RTGS की फैसिलिटी भी 31 मई से मिलने लगेगी। RTGS के जरिये आप पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को पैसा भेजना पहले के मुकाबले ज्यादा आसान होगा। सर्कुलर के मुताबिक इस सुविधा को लेकर अभी परीक्षण चल रहा है, जिसे लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह सुविधा 31 मई 2022 से शुरू हो जाएगी।
अब सैकेंड में कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर
NEFT और RTGS के जरिए आप अपने खाते से किसी भी दूसरे अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। बता दें यह पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया सबसे तेज है। NEFT में पैसा ट्रांसफर करने की एक लिमिट होती है, जबकि RTGS में एक बार में कम से कम 2 लाख रूपये भेजे जा सकते हैं। RTGS में एनईएफटी के मुकाबले पैसा ज्यादा जल्दी पहुंचाया जाता है। साथ ही यह सुविधा साल के 365 दिन 24 घंटे चालू रहती है।
मालूम हो कि 10 हजार रुपये तक की NEFT के लिए आपको 2.50 रुपये+GST देना होगा। 10 हजार से एक लाख रुपये तक के लिए यह चार्ज बढ़कर 5 रुपये+GST है। इसके अलावा 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के लिए 15 रुपये+GST और 2 लाख से अधिकी की रकम के लिए 25 रुपये+GST देना होगा।