कुछ दिन पहले टिक टॉक पर एक शख्स नोटों से अपना नाक साफ करते और उसे चाटते हुए एक वीडियो बनाया था। इस विडियो को टिक टॉक पर पोस्ट किया गया था।
यह शख्स नोटों को चाट कर और नाक पोछ्कर कोरोना नोटों के जरिए दूसरे लोगों तक पहुंचने को लेकर लोगो मे डर पैदा कर रहा था।यह कोरोना वायरस को अल्लाह का उपहार बता रहा था। इससे लोग काफी डरे हुए थे।
पुलिस ने इस वीडियो को बहुत ही खतरनाक और लोगों को डराने वाला समझते हुए तुरंत ही इस पर कार्रवाई करते हुए इस शख्स गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी मे भेज दिया है।
इस शख्स का नाम सैयद जमील सैयद बाबू है जिसे नासिक के मालेगांव में रमजानपुरा पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया है। यह महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाला है।
बता दें कि इस शख्स ने नोटों पर अपना थूक लगाकर और नाक पोछ कर कोरोना वायरस फैलाने की बात करते हुए टीक टॉक पर एक विडियो पोस्ट किया था।जो की काफी वायरल हो गयी थी और लोग काफी डर गए थे।
पुलिस ने बताया गया कि यह शख्स नोटों पर अपना थूक लगाकर और नाक को कर महामारी को और तेज करने की बात कर रहा था।जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी। जिससे लोग काफी डरे हुए थे कि नोट को लेने से भी कोरोना फैल सकता है। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस शख्स को मालेगाव में जाकर हिरासत में ले लिया है और उसे पुलिस की हिरासत में भेज दिया।