अभी पूरे देश में कोरोना वायरस का मामला काफी बढ़ता ही जा रहा है।अभी तक कोरोना के कुल 90887 मामले सामने आ चुके हैं।इस संक्रमण को फैलने के लिए लगातार लॉक डाउन का ऐलान किया जा रहा है।क्यूकी लॉक डाउन से कोरोना के संक्रमण को फैलाने से रोका जा सकता है।हाल मे लगाया हुआ लॉक डाउन 3.0 जो कि रविवार को खत्म होने वाला है।इसलिए सोमवार नया लॉक डाउन 4.0 लगने वाला है।परंतु नया लॉक डाउन कुछ नया रंग रूप में दिखेगा।नए लॉक डाउन में कई प्रकार की छूटें मिल सकती है। वही कई पाबंदियाँ भी लग सकती है।नया लॉक डाउन 4.0 की अवधि 31 मई तक रहने वाली है।
बेशर्म कपल की बेशर्म हरकत,कब्रिस्तान में रोमांस करते हुए कैमरे में हुआ कैद
जाने लॉक डाउन 4.0 मे क्या मिल सकती है छूटें
- जाने क्या मिल सकती है छूटें और क्या रहेगी पाबंदियां
- मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी नए लॉक डाउन 4.0 का संकेत दिया था।
- इस नए लॉक डाउन 4.0 में स्कूल-कॉलेज,मॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत नहीं मिलेगी।
- परंतु हां कुछ जगहों पर सैलून खुल सकती है।
- इसके अलावा गैर जरूरी सामानों की डिलीवरी भी हो सकती है।
- डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू हो सकती है हालांकि यह सर्विस चुनिंदा रूट पर ही रहेगी।
- ऑटो रिक्शा कैब को कुछ शर्तों के साथ मिल सकती है परमिशन। अधिकतम दो यात्री तक बैठ सकते हैं।ऑटो और रिक्शा में एक व्यक्ति ही बैठ सकते हैं।
- लॉक डाउन 4 में कुछ स्पेशल ट्रेन ही चलाई जाएगी।रेगुलर ट्रेन सेवा बहाल नहीं होगी।
- कपड़े की दुकान और रेस्टुरेंट कुछ पाबंदियों के साथ खोली जा सकती है।
- इस लॉक डाउन में कंटेनमेंट जोन को चुनने का काम राज्य सरकारो को दिया जा सकता है।
- छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को भी छूट दिया जा सकता है।
मास्क पहनकर मॉर्निंग वॉक करना पड़ा महंगा,4 किलोमीटर चलने के बाद फट गया फेफड़ा!
बता दे की भारत सरकार देश की कोरोना महामारी को कम करने के साथ देश की अर्थव्यसथा पर भी डायएन देना चाहती है इसलिए इस नए लॉक डाउन मे लॉक डाउन के साथ कुछ छूट देना चाहा रही है।
कोरोना के खतरे के बावजूद अभी भी यहां के लोग खा रहे हैं सांप और चमगादड़