जहां एक और डॉक्टर और नर्स कोरोना पीड़ित लोगों के सेवा में अपना दिन रात लगे हुए हैं। अपनी जान का फिक्र किए बिना वह करोना के मरीज का लगातार ख्याल रख रहे हैं वहीं दूसरी ओर इन डॉक्टरों और नर्सों पर भारी मुश्किल आन पड़ी है।
दरअसल बात यह है कि जिस सोसाइटी या मोहल्ला में यह डॉक्टर और नर्स रहते हैं वहां के लोग इन्हें वहां आने से मना कर रहे हैं, यहां तक कि मकान मालिक लगातार इन पर मकान खाली करने का भी दबाव बना रहा है।वह बोल रहे हैं कि आप तो दिन रात कोरोना वालों के साथ रहते हो तो तुम मैं कैसे आपका साथ सुरक्षित महसूस करू।
इस समस्या पर एम्स डॉक्टर एसोसिएशन ने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है उन्होंने अपनी समस्या उनके सामने रखी है कि उन्हें मकान मालिक अपने घर में रहने देने से मना कर रहा है और सोसाइटी में इंट्री भी दी जा रही है।
अमित शाह ने तुरंत की कार्रवाई
अमित शाह ने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और एम्स प्रशासन से बात की। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मामले को जल्द संज्ञान में लिया जाएगा और उसके उचित कार्यवाही की जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पता चला है की कुछ लोग नर्सों को घरो और सोसाइटी में प्रवेश नहीं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह लोग हमेशा कोरोना कि मरीजों से संपर्क में रहते हैं।
उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत है यह लोग अपनी जान को दांव पर लगाकर दूसरे लोगों की सेवा कर रहे हैं। और इन लोगों से ऐसा व्यवहार करना बिल्कुल ही उचित नहीं है। अगर यह लोग साथ नहीं देंगे तो यह महामारी कभी खत्म नहीं होगी। इनका तो स्वागत करना चाहिए।
बता दे की डॉक्टर पूरे सुरक्षा पोशाक के साथ ही कोरोना मरीज का इलाज़ करते हैं आखिर उङ्कोभी अपने जान का डर है। वो ये रिस्क किसी आप जैसे लोगो के लिए ही ले रे हैं तो उनसे ऐसे पेश आना क्या उचित है?