कोरोना वाइरस अपडेट:देश मे फिर से बढ़ाया गया लॉक डाउन,अब रहेगा…

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार और गृह मंत्रालय ने व्यापक रूप से इसका समीक्षा करते हुए लॉकडाउन को फिर से अगले 2 सप्ताह तक बढ़ाने का ऐलान किया है देश में अब यह लॉकडाउन 18 मई तक हो गई है।

whatsapp-group

बता दें कि देश में इससे पहला  लॉकडाउन 2.0 3  मई को खत्म होने वाला था और 3 मई तक देश में हुए लॉकडाउन का 40 दिन भी पूरा हो रहा था परंतु गृह मंत्रालय ने फिर से कोरोना वायरस को इस संकट को देखते हुए लॉकडाउन को अगले 2 सप्ताह तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

हालांकि इस लॉकडाउन 3.0 में कुछ छूट भी दी जाएगी परंतु सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने के बाद ही इसमें छूट दिया जाएगा।

पूरे देश को 3 ज़ोन में बांटने की बात की गई है जिसमें ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में व्यापार से जुड़े मामले में छूट दी जाएगी। इन दोनों जोन में गए जरूरी सामानों की  ऑनलाइन डिलीवरी भी की जा सकती है। ग्रीन जोन एरिया में 50 फ़ीसदी सवारी लेकर बस भी चलाई जा सकती है वहीं ग्रीन जोन एरिया में बस डिपो पर 50 कर्मचारी भी कार्यरत रहेंगे।

whatsapp