मालामाल बनना है तो केंद्र सरकार की ये इस स्कीम अपनाये, मिल रहा है 12 प्रतिशत का रिटर्न, होगा जबरदस्त मुनाफा

म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) के माध्यम से आप छोटी बचत करके एक्विटी की तरह रिटर्न (Best Return In Mutual Fund) हासिल कर सकते हैं। इसमें इन्वेस्ट करना भी बेहद आसान है। अगर आप छोटी सेविंग (Small Saving Investment)  करके प्रत्येक महीने निवेश करने की आदत बना लेते हैं तो आपको आने वाले कुछ सालों में आसानी से लाखों रुपए की धनराशि मिल सकती है। आप प्रत्येक दिन 50 रुपए का सेविंग करते हैं तो वह महीने में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन चुनते हैं। आप आसानी से 5 साल 15 और 25 साल में लाखों रुपए बना सकते हैं। मैचुअल फंड की कई ऐसी स्कीम (Mutual Fund Scheme) है जहां लोंग पीरियड में एवरेज 12 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न (12% Return In Mutual Fund Scheme) मिलता है। इसकी विशेषता है कि आप इसमें केवल 100 रुपए से भी इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं।

whatsapp-group

Mutual Fund Scheme

ये स्कीम देगी आपको बेस्ट रिर्टन

बता दें कि आप प्रतिदिन 50 रुपए की सेविंग करते हैं तो इस हिसाब से महीने में 1500 रूपया हो जाता है। आप प्रत्येक महीने 1500 रुपए का इन्वेस्ट करते हैं तो सालाना 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है। आप 5 वर्ष में 1 लाख 20 हजार से अधिक की धनराशि बना लेंगे। आपका इन्वेस्ट टोटल 90,000 रुपए होगा जबकि आपको अतिरिक्त के तौर पर 33,000 हजार की धनराशि प्राप्त होगी।

Mutual Fund Scheme

आप प्रतिदिन 50 रुपए की सेविंग करते हैं और महीने में 1500 रुपए निवेश करते हैं तो 15 साल में आप इस हिसाब से टोटल 2 लाख 70 हजार रुपए निवेश कर देते हैं। सालाना 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से आपको लगभग 4.9 लाख रुपए अतिरिक्त धन यानी टोटल 7 लाख 50 हजार रुपए मिलेंगे। अगर आप इसे हिसाब से प्रत्येक महीने 1500 रुपए इन्वेस्ट 25 सालों के लिए करते हैं और वार्षिक 12 फीसद रिटर्न प्राप्त होता है तो आप 15 वर्षों में 28.5 लाख रुपए से अधिक की धनराशि बना लेंगे। इसमें आपका टोटल निवेश से साढ़े 4 लाख का होगा जबकि 24 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा।

whatsapp