अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण धीरे-धीरे शुरू हो गया है.यहाँ राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तरफ से काम कराए जा रहे हैं. जैसे ही काम शुरू हुआ इसके समतलीकरण के दौरान एक से एक ऐतिहासिक पुरानी मूर्तियां निकलने लगी.इन ऐतिहासिक अवशेष में कई पुरानी मूर्तियां के साथ शिवलिंग,कलश चौखट इत्यादि शामिल है.
निकली ये प्राचीन मूर्तियां
दरअसल अभी राम जन्मभूमि में राम मंदिर निर्माण के लिए तैयारियां काफी जोरों से है. इस दौरान वहां की भूमि का समतलीकरण तथा लोहे की जालियां का हटाने का कार्य भी किया रहा है। कोरोना संकट को देखते हुए इन जगहों पर पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
समतल करते समय मिले अवशेष
समतलीकरण करने के दौरान यहां पुराने अवशेष मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा बताया गया कि जहां जहां खुदाई हुई है वहां से और आसपास से काफी देवी देवताओं के खंडित मूर्तियां,कलश और कई कलाकृतियां बरामद हुई है.
ट्रस्ट की ओर से मिले हुए अवशेष की पूरी जानकारी दी गई है परंतु अवसेशों की विस्तृत रूप से अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है. बताया जा रहा है कि विशेषज्ञों के निरीक्षण के बाद ही इस पर विस्तार रूप से जानकारी दी जाएगी।
ये सारे अवशेष मिले
आज मंदिर निर्माण के दौरान जो आ बरामद हुई है उनमें से खंडित मूर्तियां के साथ अन्य कलाकृतियां,7 ब्लैक टच स्टोन के स्तंभ तथा 6 रेड सेंड स्टोन के स्तंभ के अलावे 5 फुट आकार के नक्काशी युक्त शिवलिंग भी प्राप्त हुआ है.
अभी राम जन्मभूमि में खुदाई का काम जारी ही है.इस दौरान अभी तीन जेसीबी मशीन तथा एक क्रेन और दो ट्रैक्टरों के साथ 10 मजदूर काम पर लगाए गए हैं। यहां पिछले 10 दिनों से काम किया जा रहा है।
चंपत राय के द्वारा बताया गया कि इस कार्य को भी चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. इन सभी पुरातात्विक वस्तुओं को ट्रस्ट द्वारा संभाल कर रखा जाएगा. इसकी भी अभी योजना बनाई जा रही है.
ये लोग कर रहे काम
मालूम हो कि अभी लॉक डाउन बीच अयोध्या में मंदिर का काम जारी है.इस दौरान इस मंदिर के निर्माण में चंपत राय ,बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र तथा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी भी मौजूद है।
मंदिर निर्माण न्यास कार्यशाला में जिन मजदूरों के द्वारा पत्थरों की सफाई का काम किया जा रहा था, उन मजदूरों को श्री राम जन्मभूमि परिसर में काम हेतु अभी लगाया गया है.अभी पत्थरों के सफाई का काम बंद रखा गया है.लॉक डाउन के हटते ही राजस्थान,गुजरात तथा मिर्जापुर से मजदूरों को बुलाया जाएगा। इस कार्यशाला में पुलिस ऑफिसर और कई पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं.