देश के कोरोना से इस जंग में बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार पहले भी प्रधानमंत्री केयर फंड में ₹25 करोड़ रुपए दान दे चुके हैं।
एक बार फिर से अक्षय कुमार ने मुंबई मुंसिपल कारपोरेशन में दान दिया है। उन्होंने बीएमसी में तीन करोड़ रुपए दान दिए हैं।बीएमसी को मास्क और टेस्टिंग किट की दिक्कत आ रहे थी।
https://indianewsnama.com//this-artist-associated-with-ramayana-died-ram-laxman-expressed-grief/
सारा देश अभी कोरोना वायरस से जूझने के लिए हर संभव प्रयत्न कर रही है। ऐसे में बॉलीवुड के सच्चे देशभक्त अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा खुलकर सामने आते रहते हैं।
वे पहले भी फाइनेंसियल रूप से देश की मदद कर चुकी है। उन्होंने 25 करोड़ रुपया पहले भी प्रधानमंत्री केयर मे दान दिया था।
अब मास्क और टेस्टिंग किट की कमी होने पर उन्होंने बीएमसी को ₹3 करोड़ देने की बात कही है। उन्होंने ये रुपए टेस्टिंग किट और मास्क से जुड़े सामानों के लिए दिया है ।
रिपोर्टों से पता चला था कि बीएमसी के पास पीपी मास्क की काफी कमी आ रही है। यह जानकारी अक्षय कुमार को मिलते हैं उन्होंने खुद मदद के लिए आगे आए।
और उन्होंने 3 करोड़ रुपए दान बीएमसी को इसके लिए दिया।बता दे कि इससे पहले शाहरुख खान ने भी अपना चार मंजिला इमारत जिसमें उनका ऑफिस हुआ करता था बीएमसी को कोरनटाइन सेंटर बनाने के लिए दिया है। है