आजकल लोग एक नहीं बल्कि कई बैंकों में अपना खाता खोल कर रखते हैं… और ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने बैंकों में खाता खोलने की प्रक्रिया काफी सरल कर दी है, जिसे लेकर हर कोई मल्टीपल बैंक में अकाउंट खुलवा (Multiple Bank Accounts) सकता है। बीते दिनों भारी तादाद में घर बैठे ऑनलाइन भी कई लोगों ने बैंक में अपने खाते खुलवाए हैं। ऐसे में कई लोगों के दिमाग में यह सवाल उठता है कि क्या एक से ज्यादा बैंक में खाता (Multiple Bank Accounts Benefits) खोलने के फायदे (Multiple Bank Accounts Benefits Profits) हैं या फिर नुकसान (Multiple Bank Accounts Benefits Disadvantages) है? आइए हम आपके इस सवाल का जवाब आपको बताएं।
अलग-अलग बैंक में अलग-अलग कारण से खोले गए खाते
कई बार लोग होम लोन, म्यूचल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट या पीएफ जैसे डिपॉजिट के लिए अलग-अलग बैंक में अलग-अलग खाते खोलना चाहते हैं। ऐसा करने से आप अपने लोन, पीएफ, म्यूचल फंड, फिक्स डिपाजिट सभी को अलग-अलग मेंटेन भी कर लेते हैं और आपको किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं आती।
बैंक द्वारा दिए गए ऑफर का फायदा उठाने के लिए खोले गए खाते
कई बार बैंक अपने कस्टमर को बढ़ाने के लिए बेहतर ब्याज दर, बीमा, बैंक लॉकर, लोन, बेहतर ब्याज दरों में छूट जैसी कई आकर्षक ऑफर देते हैं। ऐसे में आप चाहें तो अलग-अलग बैंक में खाता खोलकर इन अलग-अलग तरह की सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट होने से ट्रेन फ्लाइट समेत विभिन्न जगहों के टिकट बुक कराने में भी आपको आसानी होती है।
वहीं दूसरी ओर रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक बैंकों में जमा धनराशि पर केवल ₹500000 तक ही बीमा मिलता हैय़ यानी अगर किसी भी वजह से बैंक कंगाल हो जाएं, तो आपको अधिकतम केवल ₹500000 ही वापस मिलते हैं। आपके खाते में कितना भी पैसा क्यों ना हो, लेकिन बैंक के दिवालिया होने पर आपको महेश ₹500000 की रकम ही वापस मिलती है। ऐसे में अपने धन को बीमा से सिक्योर करना चाहते हैं, तो आपको एक से ज्यादा बैंकों में खाता खोलकर अपने पैसे को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है।
एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट होने के केवल फायदे ही नहीं है बल्कि कुछ नुकसान ही है, जिनके बारे में आपको जरूर जाना चाहिए। ऐसे में इन बातों को जानने के बाद सोच समझकर ही एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट खोलने का फैसला करें।
हो सकते हैं धोखाधड़ी का शिकार
एक से ज्यादा बैंकों में खाता खोलने के कई नुकसान भी है। ऐसे में आप अगर अपने अलग-अलग अकाउंट को अलग-अलग तरीके से मेंटेन नहीं करते हैं, तो आप धोखाधड़ी का भी शिकार हो सकते हैं। दरअसल अगर उनमें से कई अकाउंट आपके निष्क्रिय हो जाते हैं तो ऐसे में खाताधारक के पैन कार्ड या आधार कार्ड की जानकारी चुराकर धोखाधड़ी होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
इनकम टैक्स रिटर्न में आती है परेशानी
अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट है, तो आपको आईटी रिटर्न भरने के समय भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल आईटी रिटर्न भरते समय उन सब खातों और उन में दर्ज रकम की जानकारी आपको देनी पड़ती है। यह काम बहुत मुश्किल होता है और आप की मुश्किलें भी बढ़ जाती है। हर एक खाते के अकाउंट डिटेल को अपडेट रखने में दिक्कत आती है। ऐसे में आपके आईटी रिटर्न में कई बार भूल चूक भी हो जाती है, जिसका आपको नुकसान भुगतना पड़ता है।
चुकाना पड़ता है सालाना चार्ज
अलग-अलग बैंक खातों में अलग-अलग अकाउंट होने से आपको उनका मेंटेनेंस चार्ज, एटीएम चार्ज, चेक बुक फीस, एसएमएस चार्ज यह सभी भी देना पड़ता है। ऐसे में हर साल आपके ऊपर अलग-अलग बैंक खातों में अकाउंट होने का भारी भुगतान भी पड़ता है, जो आपके बजट पर गहरा प्रभाव डालता है।