भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर अपने विभाग में आने के लिए दिया है. भारतीय विभाग डाक विभाग उत्तर प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती करने जा रही है
कुल भरती पोस्टों की संख्या 3951 है ।मैट्रिक पास अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ग्रामीण डाक सेवक की बहाली भारतीय डाक विभाग हरेक राज्य में करती है।
अभी यह बहाली उत्तर प्रदेश में आई है।उत्तर प्रदेश के मैट्रिक पास युवा ही इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
इस पोस्ट के लिए भरने के लिए गर्ल्स को कोई आवेदन शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा।भारतीय डाक विभाग इसमें दो प्रकार की पोस्टों के लिए बहाली करती है। एक भी BPM और दूसरा ABPM।
बीपीएम वाले को की सैलरी जहां 12000 है वही एबीपीएम वाले की सैलरी ₹10000 है। इनकी बहाली पास के ही पोस्ट ऑफिस में की जानी है इसलिए यह वहां के मैट्रिक पास अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही मौका है।इसमे कोई ईएएम भी नहीं होता आपके मीट्रिक के अंक पर ही शॉर्ट लिसटेड किया जाएगा।आइए जानते हैं इनके भरने के सारे तरीके।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन शुरू करने की तिथि | 23/03/20 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 22/04/20 |
यहा देखे।
OFFICIAL NOTIFICATION | CLICK HERE |
APPLY | CLICK HERE |
PAY EXA FEE | CLICK HERE |
LOGIN TO COMPLETE | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |