Hera Pheri 3: आ रही है ‘हेरा फेरी 3’, सेट से लीक हुई तस्वीरें, अक्षय-सुनील-परेश ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

Hera Pheri 3 Photos Leak: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की सबसे दमदार कॉमेडी ड्रामा फिल्म हेरा फेरी का अगला सीक्वल हेरा फेरी 3 जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगा। फिल्म की शूटिंग जोरों शोरों से शुरू हो गई है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान इसमें नजर आने वाले सभी एक्टर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हुई है, जिसमें एक बार फिर से बाबू भैया अपने ही अवतार में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में अक्षय और सुनील शेट्टी भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं।

whatsapp-group

Hera Pheri 3

हेरा फेरी 3 के सेट से लीक हुई स्टार कास्ट की तस्वीरें

बता दे बीते कुछ दिनों से यह खबर सुर्खियों में थी कि कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 में अक्षय की जगह नजर आने वाले हैं, लेकिन वहीं शूटिंग के सेट से हाल ही में लीक हुई तस्वीर के साथ यह साफ हो गया है कि कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं होंगे। अक्षय कुमार खुद अपना किरदार निभाएंगे। हेरा फेरी 3 की शूटिंग के सेट से लीक हुई तस्वीर में अक्षय, सुनील और परेश रावल वापस अपने लुक में ही नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में तीनों अपने पुरानी फिल्मों के ही लुक में है। इन तीनों का गेटअप बिल्कुल इनकी पिछली दोनों फिल्मों के जैसा ही है।

Hera Pheri 3

whatsapp

फिर साथ दिखेगी सुनील, अक्षय और बाबू भैया की तिकड़ी

हेरा फेरी 3 के सेट से लीक हुई इन तस्वीरों ने फैंस की एक्साइटमेंट को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है। फैंस बेहद खुश हैं कि एक बार फिर से उन्हें हेरा फेरी 3 में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल की तिकड़ी देखने को मिलेगी। इस तस्वीर के लीक होने के बाद से अपनी खुशी जाहिर कर रहे फैंस लगातार यहीं कह रहे हैं कि वह फिल्म को देखने के लिए बेताब है।

Hera Pheri 3

हेरा फेरी के दोनों पार्ट में मचाया है धामल

याद दिला दे हेरा फेरी फिल्म 21 मार्च 2002 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उस समय यह फिल्म कुल 25.5 करोड़ के बजट में बनी थी। जिसने 90.52 करोड रुपए की कमाई की थी। इसके बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट फिर हेरा फेरी 9 जून 2006 को रिलीज हुआ, जो 18 करोड़ करोड़ के बजट में बना और उसने बॉक्स ऑफिस पर 69.12 करोड रुपए की कमाई की। हेरा फेरी 3 की शूटिंग भी शुरू हो गई है। ऐसे में मेकर्स इस बात पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं कि यह फिल्म अपने पहले दोनों पार्ट से और भी ज्यादा दमदार हो।