अगर आप के खाते का बैलेंस जीरो हो गया है और आपको पैसों की जरूरत महसूस हो रही है, तो आपको यह आर्टिकल पढ़कर काफी सुकून आने वाला है। सरकार ने जनधन अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट सुविधा बहाल कर दी है. इसके तहत खाता में एक रुपए भी नहीं रहता है इसके बावजूद भी आप 10 हजार रुपए आसानी से निकाल सकेंगे। सरकार की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको कोई ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ेगा केवल कुछ आवश्यक कागजात देनी होगी।
आपको कुछ आवश्यक औपचारिकताएं पूरा करना होगा। इसके साथ ही 2000 रुपए निकासी पर बिना शर्त के सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि यह राशि पूर्व में 5000 रुपए थी। इसे अकाउंट में ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए ज्यादा से ज्यादा अकाउंट होल्डर की आयु 65 साल निर्धारित की गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत वर्ष 2014 में भारत सरकार ने किया था। इस योजना के 8 साल लगभग लगभग हो गए हैं और इस योजना के तहत करोड़ों गरीब लोगों ने अपना बैंक खाता भी खुलवा लिया है अब सरकारी स्कीम का लाभ उठा रहे हैं।
जनधन खाता के फायदे
जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक लगभग 40 करोड लोगों ने इस योजना के तहत अपना बैंक खाता खुलवाया है। इसके अलावा इस अकाउंट में आम आदमी को इंश्योरेंस सहित दूसरी सुविधाएं भी दी जा रही है। इन खातों में आम आदमी को ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है जिसकी राशि अब दोगुनी हो गई है। आप जानने अकाउंट में अगर कोई बैलेंस नहीं रहता है इसके बावजूद भी ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाते हुए 10 हजार रुपए की निकासी कर सकते हैं।
बता दें कि यह सुविधा शॉर्ट टर्म कर्ज की तरह है। अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष इस खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा उठाने के लिए निर्धारित की गई है। खाते के संतोषजनक लेनदेन के 6 महीने पश्चात ही लोगों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान की जाने लगती है। बिना किसी शर्त के ओवरड्राफ्ट 2000 रुपए तक उपलब्ध है। योजना से लाभान्वित होने के लिए योग्य लोग अप्लाई कर सकते हैं।