40 साल के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स का बीती रात निधन (Andrew Symonds Dies) हो गया। शनिवार देर रात टाउंसविले में एक कार दुर्घटना (Andrew Symonds Accident) में साइमंड्स को गंभीर चोटें आई। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने ट्रीटमेंट देना शुरू किया तब तक वह दुनिया को अलविदा (Andrew Symonds Death) कह चुके थे। एंड्रयू साइमंड्स के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। सभी के लिए यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि 46 साल के इस दुनिया को अलविदा ( 46 Year Andrew Symonds Death) कह दिया है।
एंड्रयू साइमंड्स का निधन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रयू साइमंड्स की कार शनिवार रात उस वक्त हादसे का शिकार हो गई, जब खुद कार में सवार थे। स्थानीय मीडिया द्वारा साझा की गई जानकारी में बताया गया कि इस हादसे के बाद एंड्रयू सायमंड्स को बचाने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन उन्हें इस हादसे में इतनी गंभीर चोट आई थी कि डॉक्टर उन्हें बचाने में विफल रहे।
कार हादसे में एंड्रयू साइमंड्स का निधन
एंड्रयू साइमंड्स के निधन से क्रिकेट जगत के साथ-साथ उनके फैंस के बीच भी मातम पसर गया है। क्वींसलैंड पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि शनिवार रात करीब 10:30 पर हार्वे रेंज में यह भयावह हादसा हुआ। वहीं दुर्घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है।
पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि एंड्रयू साइमंड्स की कार काफी तेज रफ्तार से चल रही थी। यह हादसा एलिस नदी पर बने पुल के पास हुआ। एंड्रयू साइमंड्स को दुर्घटना के बाद तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वह विफल रहे।
40 साल के एंड्रयू साइमंड्स के निधन से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा- यह बेहद दर्दनाक है…एक ऐसे दोस्त को खोना जो सच्चा, प्यार करने वाला, मस्ती करने वाला और दुनिया में आपके लिए कुछ भी करने वाला हो।